विश्व व्यापी वेब संघ द्वारा नियम विनिमय फॉर्मेट कार्यकारी समूह प्रारंभ
डब्ल्यू.3सी. का उद्देश्य व्यवसाय नियमों और वेब संरचना को साथ-साथ लाना है
http://www.w3.org/ -- 7 नवंबर 2005 -- आज, विश्व व्यापी वेब संघ, वेब पर नियमों के विनिमय के लिए मानकों के उत्पादन के उद्देश्य के लिए नियम विनिमय फॉर्मेट कार्यकारी समूह की उत्पत्ति की घोषणा करता है। ये नियम सिमेंटिक वेब विज़न के एक मुख्य अवयव को संस्थापित करते हैं, एक वितरित, पारदर्शी एवं स्केलेबल व्यवहार में विभिन्न स्रोतों से समाकलन, उद्भव, एवं आंकड़ों के रूपांतरण की अनुमति प्रदान करते हैं।
डब्ल्यू.3सी. के निदेशक, टिम बर्नर्स-ली के अनुसार, “नियम भाषाओं में कई वर्षों के उद्योग और अनुसंधान कार्य के पश्चात, मुझे डब्ल्यू.3सी. सदस्यों को एक वेब-आधारित मानक नियमों के विकास के लिए कार्यरत देखने पर हर्ष है”। “व्यवसाय नियम विक्रेताओं, प्रयोक्ता कंपनियों, नियम भाषा अभिकल्पना, एवं सिमेंटिक वेब विकासकों को साथ लाकर मानक नियमों की उत्पत्ति करना सिमेंटिक वेब की संपूर्ण शक्ति की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है”।
नियम मानक व्यवसाय अनुप्रयोगों की शक्ति बढ़ाते हैं
आज की घोषणा व्यवसाय नियम विकास के प्रमुखों, सिमेंटिक वेब विकासकों एवं प्रयोक्ताओं वेब के लिए एक समान नियम विनिमय फॉर्मेट के लिए आवश्यकताओं को पहचानने के प्रयास में एक मुख्य कदम है। नियम विनिमय फॉर्मेट स्थापित और नए नियम भाषाओं को प्रस्तुत करने के लिए एक तरीका मुहैया कराएगा, जो कि एक अनुप्रयोग के लिए लिखित नियमों के अन्य अनुप्रयोगों में एवं नियम इंजन द्वारा प्रकाशन, हिस्सेदारी, विलय एवं पुन: प्रयोज़्य करने की अनुमति प्रदान करेगा। यह व्यक्तिगत, विभागीय, व्यवसायी एवं सार्वजनिक डाटा स्रोतों के समाकलन और नए निष्कर्षों को रेखांकित करने को सरल बनाता है। नियम विनिमय फॉर्मेट व्यवसाय में नए ग्राहकों को खोजने, चिकित्सकों द्वारा निदेशों को वैध करने एवं बैंक द्वारा ऋण आवेदन की कार्यवाही में सहायक होंगे। वेब के लिए नियम विनिमय फार्मेट से, परंपरागत नियम प्रौद्योगिकी को बढ़ावा न केवल मानकीकरण की नियमित सुव्यवस्था द्वारा बल्कि सिमेंटिक वेब अवसरंचना द्वारा प्रदान किया जाएगा: विभिन्न स्रोतों से नियमों के विनिमय और सम्मिलित करने की योग्यता।
व्यवसाय नियम वेब संरचना से संयोजित होकर अधिक शक्तिशाली बनते हैं।
सक्रिय व्यवसाय नियमों के बाजार के विज़न को वेब संरचना से जोड़ने का कार्य अप्रैल 2005 की सफल अंर्तसंचलनीयता के लिए नियम भाषाओं पर डब्ल्यू.3सी. कार्यशाला के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें इस क्षेत्र में कार्यरत साठ से अधिक उद्योग एवं अनुसंधान संगठन मुख्यत: आईलोग (ILOG), फेअर इसाक (Fair Isaac), पेगासिस्टम्स (Pegasystems), आई.बी.एम. (IBM), ओरेकल (Oracle), एग्फा (Agfa), जी.एम. (GM) एवं अन्य इकट्ठे हुए। नया डब्ल्यू.3सी. आर.आइ.एफ. कार्यकारी समूह एक विविध समुदाय की आवश्यकताओं को संतुलित करने के लिए अभिकल्पित किया गया है और एक मूल नियम भाषा और उसके विस्तार को उत्पादित करता है जो मिलकर नियम भाषाओं के मध्य अनुवाद और नियम सिस्टम्स के मध्य स्थानांतरण की अनुमति देता है।
अधिक जानकारी डब्ल्यू.3सी. नियम विनिमय फॉर्मेट मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध है।
इस कार्य के लिए वित्तपोषण डी.ए.आर.पी.ए. (DARPA) द्वारा डी.ए.एम.एल. (DAML) कार्यक्रम के तहत एम.आई.टी/ए.एफ.आर.एल. समझौता संख्या F30602-00-2-0593 के अंतर्गत दिया गया।
विश्व व्यापी वेब संघ [डब्ल्यू.3.सी. (W3C)] के बारे में
डब्ल्यू.3.सी. (W3C) की स्थापना कॉमन प्रोटोकॉल (Protocol) के विकास द्वारा वेब की संपूर्ण क्षमता के उपयोग की दिशा में अग्रणी करने, इसके विकास को प्रोत्साहित करने एवं अंर्तसंचलनीयता (interoperability) सुनिश्चित करने के लिए की गई। यह एक अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संघ है जो यू.एस.ए. (USA) में MIT Computer Science and Artificial Intelligence Laboratory (MIT CSAIL), फ्रांस में European Research Consortium for Informatics and Mathematics (ERCIM) मुख्यालय एवं जापान में कीओ विश्वविद्यालय(Keio University) के संयुक्त तत्वावधान में कार्य करता है। संघ द्वारा जो सेवाऍं मुहैया कराई जानी हैं वह विकासकों एवं प्रयोक्ताओं को विश्व व्यापी वेब के बारे में सूचना का संग्रह, नई तकनीकों के उपयोग के प्रदर्शन हेतु आदिप्रयोग (prototype) एवं नमूना अनुप्रयोग (sample applications) प्राप्त कराती है। आजतक करीब 400 संगठन संघ के सदस्य हैं। अधिक सूचना के लिए देखें। http://www.w3.org/
- संपर्क अमेरिकाज, ऑस्ट्रेलिया --
- जेनट डेली (Janet Daly), <janet@w3.org>, +1.617.253.5884 or +1.617.253.2613
- संपर्क यूरोप, अफ्रीका, मध्य-पूर्व --
- मैरी-क्लेयर फॉर्ग (Marie-Claire Forgue), <mcf@w3.org>, +33.492.38.75.94
- संपर्क एशिया --
- यासुयुकी हिराकावा (Yasuyuki Hirakawa) <chibao@w3.org>, +81.466.49.1170