W3C

विश्व व्यापी वेब संघ नई संस्तुति (Recommendation) के साथ गुणवत्ता आश्वासन कार्यकारी समूह (Working Group) की पूर्णता को चिह्नित करता है

“विशिष्टीकरण मार्गदर्शन (Specification Guidelines)” कार्यान्वयन-योग्य तकनीकी मानकों के सृजन में सहायता करता है।

संपर्क अमेरिका --
जेनट डेली (Janet Daly), <janet@w3.org>, +1.617.253.5884 or +1.617.253.2613
संपर्क यूरोप --
मैरी-क्लेयर फॉर्ग (Marie-Claire Forgue), <mcf@w3.org>, +33.492.38.75.94
संपर्क एशिया --
यासुयुकी हिराकावा (Yasuyuki Hirakawa) <chibao@w3.org>, +81.466.49.1170

( फ्रेंच एवं जापानी में भी उपलब्ध; अन्य भाषाओं में भी अनुवाद देखें)


http://www.w3.org/-- 17 अगस्त 2005 -- विश्व व्यापी वेब संघ (W3C) का गुणवत्ता आश्वासन (Quality Assurance) कार्यकारी समूह (Working Group) ने विशिष्टीकरण मार्गदर्शन (Specification Guidelines) डब्ल्यू.3 सी. (W3C) संस्तुति को पूर्ण करके इस महीने अपना कार्य समाप्त किया है। यह दस्तावेज कार्यान्वित तकनीकी विशिष्टीकरणों के सृजन पर लेखकों और संपादकों को स्पष्ट निर्देश प्रदान करता है। क्यू.ए. (QA) रूचि समूह (Interest group) विभिन्न प्रकार की डाक सूची एवं ऑनलाइन उपकरणों (tools) के रख-रखाव (maintenance) के द्वारा डब्ल्यू.3 सी. (W3C) के चार-साल के प्रयास को आगे बढ़ाने में कार्यरत है।

डब्ल्यू.3.सी. (W3C) सी.ओ.ओ. (COO) स्टीव ब्रैट (Steve Bratt) के अनुसार “कई वर्षों से, हम विकासकों की ओर से मानकों एवं मानकों के अनुसरण के परीक्षण के मार्ग की मांग सुन रहे हैं।” “डब्ल्यू.3.सी. (W3C) गुणवत्ता आश्वासन गतिविधि ने मार्गदर्शन एवं उपकरणों के विकास के मार्ग में नेतृत्व किया है, जिससे कार्यकारी समूहों को कार्यान्वयन योग्य विशिष्टीकरण बनाने में सहायता मिली और इससे सॉफ्टवेयर विकासकों को डब्ल्यू.3.सी. (W3C) तकनीकों को समझने और कार्यान्वित करने में मदद मिली। क्यू.ए. (QA) उत्पाद डब्ल्यू.3.सी. (W3C) कार्यरत समूह के कार्य को उच्च स्तरीय सुनिश्चित करने में अभिन्न संसाधन होंगे”।

गुणवत्ता आश्वासन मानक विकास एवं प्रसरण के लिए आवश्यक

डब्ल्यू.3 सी. (W3C) ने क्यू.ए. (QA) गतिविधि 2001 में एक सफल कार्यशाला (workshop) के उपरांत प्रारंभ की जिसके उद्देश्य हैं: डब्ल्यू.3 सी. (W3C) समूहों को मार्गदर्शन प्रदान कर डब्ल्यू.3 सी. (W3C) विशिष्टीकरणों का सुधार करना, इन मार्गदर्शनों का अनुसरण निश्चित करने हेतु प्रारूप विशिष्टीकरणों की समीक्षा करना, डब्ल्यू.3 सी. (W3C) समूहों के परीक्षण श्रेणीयों के विकास में एवं अन्य उपकरणों के विकास में सहायता करना, जिससे अंर्तसंचलनीय (interoperable) कार्यान्वयनों का संवर्धन हो सके।

डब्ल्यू.3 सी. (W3C) के क्यू.ए. (QA) कार्यकारी समूह दस्तावेज श्रृंखला में अच्छी प्रथाओं को दर्शाता है

उस समय से, क्यू.ए. कार्यकारी समूह (QA Working Group) ने छ: दस्तावेज प्रस्तुत किए जिसमें वर्तमान के नई संस्तुति, विशिष्टीकरण मार्गदर्शन सम्मिलित हैं। आवश्यकताओं एवं अच्छी प्रथाओं को पहचानकर, विशिष्टीकरण मार्गदर्शन डब्ल्यू.3.सी. (W3C) एवं अन्य विशिष्टीकरण लेखकों को उपकरणों के सृजन एवं व्याख्या में ऐसे सहायता करते हैं जिससे विकासकों को उनके इच्छानुसार कार्यान्वित करने में सरलता होती है। क्यू.ए. (QA) कार्यकारी समूह संपूर्ण विशिष्टीकरण एवं अनुकूल वाक्यांशों के लिखने के लिए सांचे (templates) भी प्रदान करता है।

इसके अतिरिक्त, क्यू.ए. (QA) कार्यकारी समूह ने क्यू.ए. रूपरेखा प्रवेशिका (QA Framework Primer), क्यू.ए. परीक्षण एफ.ए.क्यू. (QA Test FAQ), the विशिष्टीकरण में परिवर्तिता (Variability in Specifications) वर्किंग ड्रॉफ्ट (Working Draft), एवं क्यू.ए. पुस्तिका (The QA Handbook) को प्रकाशित किया है। समूह का एक अत्याधिक महत्वपूर्ण एवं उपयोगी दस्तावेज डब्ल्यू.3 सी. (W3C) गुणवत्ता आश्वासन मैट्रिक्स (Quality Assurance Matrix) है, जिसमें अनुकूल वाक्यांशों, परीक्षण श्रेणीयों एवं वैधीकरण उपकरणों की कड़ियों (links) के साथ 100 से ज्यादा डब्ल्यू.3.सी. (W3C) विशिष्टीकरणों की सूची है।

डब्ल्यू.3 सी. (W3C) के गुणवत्ता आश्वासन प्रयास डब्ल्यू.3 सी. (W3C) सदस्यों, विकासक समुदाय द्वारा समर्थित

डब्ल्यू.3.सी. (W3C) के क्यू.ए. (QA) प्रयास को आरंभ से डब्ल्यू.3.सी. (W3C) सदस्यों एवं विस्तृत विकास समुदाय का समर्थन प्राप्त था। इसके प्रारंभ से, इस गतिविधि में बोइंग (Boeing), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), निस्ट (NIST), दी ओपन ग्रुप (The Open Group), रीयल नेटवर्क्स (Real Networks), एवं सन माइक्रोसिस्टम्स (Sun Microsystems) प्रतिभागी थे।

वेब समुदाय में अनेक लोगों की रुचि कार्यान्वयन योग्य विशिष्टीकरणों के सृजन में है परन्तु इसमें सभी उतना समय नहीं दे पाते जो कि सफल कार्यसमूह के लिए आवश्यक है उनके लिए क्यू.ए. रुचि समूह (QA Interest Group) बनाया गया। इस समूह में जनसाधारण एवं सदस्य दोनों की सहभागिता रही है और सुलिखित विशिष्टीकरणों, परीक्षण श्रेणियों, एवं वैधीकरण उपकरणों के विकास के प्रयासों को बेहतर बनाने में इस समूह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डब्ल्यू.3.सी. (W3C) सार्वजनिक डाकसूची की सहभागिता के माध्यम से समूचे विश्व में, वेब अभिकल्पक (Designer) एवं विकासकों ने अच्छे विशिष्टीकरणों एवं शैक्षिक सामग्री के निर्माण के लिए प्रायोगिक (practical) एवं अद्यतन विचारों का योगदान किया है। रुचि समूह द्वारा प्रवर्तित (launched) सॉफ्टवेयर विकास कार्य भी जारी रहेगा, जिससे विश्वसनीय उपकरणों एवं वैधकर्ताओं का विश्वसनीय सैट सुनिश्चित होगा।

विश्व व्यापी वेब संघ [डब्ल्यू.3.सी. (W3C)] के बारे में

डब्ल्यू.3.सी. (W3C) की स्थापना कॉमन प्रोटोकॉल (Protocol) के विकास द्वारा वेब की संपूर्ण क्षमता के उपयोग की दिशा में अग्रणी करने, इसके विकास को प्रोत्साहित करने एवं अंर्तसंचलनीयता (interoperability) सुनिश्चित करने के लिए की गई। यह एक अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संघ है जो यू.एस.ए. (USA) में MIT Computer Science and Artificial Intelligence Laboratory (MIT CSAIL), फ्रांस में European Research Consortium for Informatics and Mathematics (ERCIM) मुख्यालय एवं जापान में कीओ विश्वविद्यालय(Keio University) के संयुक्त तत्वावधान में कार्य करता है। संघ द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में विकासकों एवं प्रयोक्ताओं को विश्व व्यापी वेब के बारे में सूचना का संग्रह, नई तकनीकों के उपयोग के प्रदर्शन हेतु आदिप्रयोग (prototype) एवं नमूना अनुप्रयोग (sample applications) शामिल हैं। आजतक करीब 400 संगठन संघ के सदस्य हैं। अधिक सूचना के लिए देखें। http://www.w3.org/